बरेली, दिसम्बर 21 -- रिठौरा। पीलीभीत हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। तीनों युवक पीलीभीत के जहानाबाद के रहने वाले थे। वे बरेली में पीओपी का काम करते थे। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया। जनपद पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अजीत डांडी गांव में रहने वाले 25 वर्षीय प्रेमपाल उर्फ विक्की अपने ही गांव के 22 वर्षीय सुनील और गोपाल सिंह के साथ बरेली में रहकर पीओपी का कार्य करते थे। शनिवार शाम तीनों बाइक से बरेली से घर जा रहे थे। पीलीभीत हाईवे पर रिठौरा क्षेत्र में सिथरा गांव के पास सामने से आए तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिर गए और डंपर प्रेमपा...