मुरादाबाद, जनवरी 7 -- बुधवार को सुरजन नगर क्षेत्र के मुंडिया खेड़ा निवासी श्यामलाल पुत्र डालचंद सिंह बाइक से सुरजन नगर आया था। बस स्टैंड के पास बाइक को सड़क किनारे साइड में रोक कर किसी से बात कर रहा था। अचानक पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आया एवं श्यामलाल की खड़ी हुई बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से श्यामलाल बाइक सहित सड़क के किनारे गिर गया। इस हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से ट्रक को लेकर फरार हो गया। आसपास के राहगीरों ने दौड़कर श्यामलाल को उठाया तथा चिकित्सक तक पहुंचाया। उधर सुरजन नगर पुलिस चौकी इंचार्ज ओमकार सिंह का कहना है कि घटना की कोई भी सूचना पुलिस को नहीं दी गई, अगर पुलिस को सूचना दी जाती है तब इसकी जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...