देवघर, सितम्बर 10 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोंघा गांव निवासी 53 वर्षीय मुबारक अंसारी को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे चार पहिया वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मोहनपुर थाना के देवघर-दुमका सड़क बैंक मोड़, घोरमारा के पास की बताई जा रही है। घटना के संबंध में पीड़ित के दामाद मो. रेहान अंसारी, निवासी घियामोड़, थाना पालाजोरी ने मोहनपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। रेहान अंसारी ने अपने आवेदन में बताया कि वर्तमान में देवघर में ठेकेदारी का कार्य करते हैं। ससुर मुबारक अंसारी किसी कार्यवश पैदल घोरमारा बाजार जा रहे थे। जैसे ही बैंक मोड़, घोरमारा के पास पहुंचे, चार पहिया गाड़ी संख्या बीआर-51-पी -2275 चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना की सू...