अमरोहा, दिसम्बर 28 -- हसनपुर, संवाददाता। संभल मार्ग पर सैदनगली थाना क्षेत्र के कस्बा उझारी के नजदीक आलू लदी कैंटर डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। दुर्घटनास्थल के नजदीक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वीडियो के आधार पर पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक सैदनगली कस्बा निवासी 25 वर्षीय नईम फारुकी पुत्र वाहिद शुक्रवार रात दस बजे के बाद उझारी से बाइक द्वारा घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि उझारी में होटल चलाता था। संभल मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर डीसीएम ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। नईम की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। नईम की मौत ...