गुड़गांव, जून 12 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित मन्नत होटल, सिधरावली के पास बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके चार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान सवाई माधोपुर (राजस्थान) निवासी 24 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है। पुलिस ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में कार चालक नीरज सैनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक सुमित के पिता कमल सिंह मीना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा सुमित दस जून को अपने दोस्तों से मिलने अलवर आया था। 11 जून की देर रात डेढ़ बजे सुमित अपने दोस्तों नीरज सैनी (अलवर), रामप्रसाद (झालावाड़), युवराज (अलवर) और अरमान खान (खेरतल) के साथ एक आई-20 कार में सवार होकर दिल्ली के लिए निकले थे। कार को नीरज सैनी चला रहा था। कमल सिंह ने आर...