हजारीबाग, दिसम्बर 21 -- बरही प्रतिनिधि। बरही हजारीबाग रोड पर करसो के पास तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को चपेट में ले लिया। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना में मृत रुपलाल राणा उम्र 65 वर्ष करसो गांव के निवासी थे। अपने घर करसो से बरही आ रहे थे। बरही आने के क्रम में पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की जानकारी बरही थाना को दी। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को वाहन में उठाया और पोस्टमार्टम के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। बरही अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके स्वजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...