शामली, जून 7 -- शनिवार की सुबह चौसाना-बिडौली मार्ग पर खोड़समा के निकट एक तेज रफ्तार कार ने बाइक चालक को बचाने के चक्कर में संतुलन खो दिया और कार बिजली के पोल से टकरा गई, वही कार का एक हिस्सा बाइक से भी टकरा गया। जिसमें कार सवार तीन महिलाएं और बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगो ने घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया है। हरियाणा के नालापार करनाल निवासी सुभाष अपनी पत्नी और दो अन्य महिलाओं के साथ शाकंभरी देवी के दर्शन के लिए कार से निकले थे। सुबह लगभग पौने नौ बजे जब उनकी गाड़ी खोड़समा गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार तिलकराम अपनी पत्नी पूनम के साथ बिना पीछे देखे सड़क पार करने लगे। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने संतुलन खो दिया और सड़क किन...