बागपत, मई 27 -- बागपत-चमरावल मार्ग पर सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइकों पर सवार दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बागपत सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से दोनों घायल महिलाओं को गंभीरावस्था के चलते हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है। लोनी की पंचशील कालोनी के रहने वाला साजिद सोमवार की दोपहर बाइक पर सवार होकर बागपत के जिला अस्पताल जा रहा था। उसके साथ बाइक पर परिवार की महिला मुस्कान और शकीला भी सवार थी। साजिद ने बताया कि अस्पताल में उनकी एक परिचित महिला भर्ती है, जिसे वे खून देने के लिए आ रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही ...