वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी। मंडुवाडीह के कंदवा के पास शुक्रवार शाम मां सरस्वती का दर्शन-पूजन कर लौट रही कंदवा घमहापुर निवासी चार महिलाओं को कार ने रौंद दिया। एक ही परिवार की 70 वर्षीय सीता देवी, 60 वर्षीय केशरी देवी, 50 वर्षीय मोनिका पटेल, 65 वर्षी मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सीता देवी और केसरी देवी को अवलेशपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, मोनिका और मंजू चितईपुर स्थित अस्पताल की आईसीयू में है। परिवार के सतीश पटेल ने थाने में तहरीर दी है। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से कार चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...