धनबाद, अगस्त 27 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया धनबाद मुख्य मार्ग पर माइंस रेस्क्यू स्टेशन के समीप सोमवार को देर रात एक तेज रफ़्तार कार (संख्या जेएच 10सीटी 0028) बेकाबू होकर एसडीएफ फर्नीचर की दुकान मे घुस गई। इस दौरान सड़क के किनारे चल रहे एक राहगीर कार के चपेट में आ गया। राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही झरिया पुलिस घटना स्थल पहुंचकर घायल को धनबाद एसएनएमएमसीएच ले गई। घायल का स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने कार को जब्त कर थाना ले आई है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बिजली के खंभे को तोड़ते हुए फर्नीचर दुकान में जा घुसी थी। घटना के बाद कार मे सवार युवक जैसे तैसे कार छोड़ कर फरार हो गए। घटना मे कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस का कहना है कि कार का मालिक चालक की तलाश की जा रही है। अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है।

हिं...