बिजनौर, जुलाई 16 -- स्योहारा मार्ग पर मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार कार कांवड़ यात्रा के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़ते हुए भाग निकला। कार को रोकने के दौरान पुलिस चौकी पर तैनात होमगार्ड हादसे में घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। देर रात पुलिस ने कार चालक शाहिद पुत्र अकिल अहमद निवासी मिलकियान थाना स्योहारा को गिरफ्तार कर लिया है। चालक नशे में बताया जा रहा है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर वाहनों की स्पीड पर अंकुश लगाने के लिए धामपुर थाने की गौरा-बादल चौकी पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। होमगार्ड देवेंद्र वाहनों की आवाजाही पर नजर रखे था और वाहनों को निकलवा रहा था। इसी दौरान देवेंद्र को गाजियाबाद नंबर की एक तेज रफ्तार कार आती दिखाई दी। उसने तत्काल उसको रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक कार को बिना रोके बै...