गाज़ियाबाद, जनवरी 23 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में पुलिस लाइन के सामने हापुड़ रोड पर गुरुवार रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार पलट गई। गनीमत रही इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर लोगों ने कार को सीधा कराया। जानकारी के अनुसार, विवेकानंदनगर के रहने वाले कृष्ण कुमार गुरुवार रात कार से दोस्त विक्की के साथ मसूरी से हापुड़ चुंगी की ओर जा रहे थे। घर लौटने के दौरान हरसांव के पास पुलिस लाइन के सामने एक कार को बचाने के चक्कर में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसमें लोग पलटी हुई कार तो तुरंत सीधा कर दिया। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...