नोएडा, सितम्बर 16 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-62 एसजेएम कट के पास तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई। उसके बेटे ने सेक्टर-63 थाने में मंगलवार को केस दर्ज कराया। बिजनौर के बारुकी गांव निवासी जितेंद्र ने सेक्टर-63 थाने में शिकायत दी कि उसके पिता श्याम सिंह बीते 13 सितंबर को किसी काम से नोएडा आए थे। वह सेक्टर-62 एसजेएम कट पर पैदल चल रहे थे। इसी दौरान दिल्ली नंबर की कार ने श्याम सिंह को पीछे से टक्कर मार दी। श्याम सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उनके सिर से खून बहने लगा और शरीर के कई हिस्से में चोटें आईं। लोगों ने श्याम को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ लिया। घायल को अस्पताल पहुंचाने के बजाय आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो ...