सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- अंबेहटा रोड पर तेज रफ्तार कार ने जंगल से लौट रहे भेड़ों के झुंड को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे 14 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथ चल रहा उनका मालिक बाल बाल बच गया। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने मौके से भागने का प्रयास कर रहे कार चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। मंगलवार की देर शाम नूरपुर निवासी जगन्नाथ अपने भेड़ों के झुंड को जंगल से घास चराकर वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह अपने घर के निकट अंबेहटा रोड पर पहुंचा तो देवबंद की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने भेड़ों के झुंड को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कुचले से 14 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से जगन्नाथ बाल बाल बच गया। इस दौरान मौके पर एकत्रित लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची प...