कानपुर, जनवरी 13 -- कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सेंगुर नदी पुल के पास मंगलवार शाम को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाई-वे पर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार लहरापुर गांव के रहने वाले दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर दोनों को मेडिकल कालेज अकबरपुर भेजा। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लहरापुर गांव निवासी राज कुमार गौरियापुर के पास स्थित वेस्ट मेंनेजमेंट कंपनी में काम करते है। उनका अट्ठारह वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार अपने गाव के ही चौबीस वर्षीय रेशू उर्फ शिव मोहन पुत्र बृज कुमार के साथ अपनी कार से मंगलवार शाम को मुंगीसापुर जा रहा था। कानपुर- इटावा हाई-वे पर ...