गुमला, अगस्त 27 -- गुमला। जिला मुख्यालय से सटे जशपुर रोड स्थित तिर्रा मोड के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट कर खेत ने पलट गई। यह घटना मंगलवार देर शाम की है। स्थानीय लोगो की मदद से कार में सवार चार लोगों को तत्काल सदर अस्पताल गुमला पहुंचा गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया। घायलों में जशपुर जिला के टांगरटोली निवासी महताब खान,बेलाल लाल शाह,वसीम और सैयद शामिल है। जानकारी के अनुसार चार लोग कार में सवार होकर गुमला से जशपुर लौट रहे थे। इसी दौरान तिर्रा मोड के समीप कार अनियंत्रित हो गया। जिससे कार पलट कर खेत पर गिर गया। कार पलटने से उसमें सवार चारों घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...