आजमगढ़, सितम्बर 17 -- आजमगढ़ संवाददाता। मंडलीय अस्पताल में बुधवार को पीएम मोदी के 75वें जन्म दिन पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में तेज बारिश ने खलल डाल दी। बरिश के पानी से बचने के लिए लोग पीएम, सीएम की होर्डिंग और कुर्सी को छाता बना लिया। होर्डिंग सिर पर रख कर स्वास्थ्य कर्मी बारिश के पानी से बचते हुए नजर आए। शासन के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बनने के लिए जिले में जगह-जगह रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। मंडलीय अस्पताल में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम शुरु हुआ। मुख्य अतिथि एमएलसी विजय बहादुर पाठक और भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने फीता काट कर शुभारंभ किया। कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से रक्तदान किया। एमएलसी और भाजपा जिलाध्यक्ष ने रेडक्रास सोसायटी क...