जयपुर, अगस्त 29 -- राजस्थान में मानसून का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम केंद्र जयपुर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 11 जिलों में शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में अगले दो सप्ताह मानसून एक्टिव रहने का अनुमान है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 10 सितंबर तक प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। गुरुवार को बांसवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा 5 इंच बरसात दर्ज की गई। जयपुर में भी दिनभर रुक-रुककर बारिश हुई। वहीं, सलूंबर के झल्लारा थाना क्षेत्र में स्कूल जा रहे एक शिक्षक बाइक समेत नदी में बह गए। भीलवाड़ा जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र में नदी में नहाने गई दो युवतियां अचानक पानी का स्तर बढ़ जाने से डूब गईं। बीते 24 घंटे में बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 135MM, कुशलगढ़ में 67MM, झालावाड़ के डग में 110MM, पचपहाड़ में 47MM, ...