पटना, अगस्त 22 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा परिवार और पार्टी से निष्कासित उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज (शुक्रवार) को पांच 'जचयंद' परिवारों का नाम बताकर बिहार की राजनीति में बम फोड़ने वाले हैं। गुरुवार की रात तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके ऐलान किया है कि वो आज उन पांच जयचंद परिवारों के चेहरा और चरित्र को सबके सामने लाएंगे, जिन लोगों ने मिलकर उनका राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को पूरी तरह से खत्म करने की साजिश रची। वो सोशल मीडिया पोस्ट करेंगे या मीडिया को बुलाकर बात करेंगे, ये अभी तक साफ नहीं है। अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को अर्जुन और खुद को कृष्ण बताने वाले तेज प्रताप लंबे समय से 'जयचंद' को परिवार में खटपट की वजह बताते रहे हैं। तेज प्रताप के जीवन में उठापटक अचानक तब तेज हो गई, जब ...