पटना, जनवरी 14 -- जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विलय का ऑफर दे दिया है। मकर संक्रांति के अवसर पर पटना स्थित आवास में आयोजित दही-चूड़ा भोज में उन्होंने आरजेडी का नाम लिए बिना उसे जयचंदों की पार्टी बताया। साथ ही कहा कि लालू प्रसाद यादव की असली पार्टी जेजेडी है। तेज प्रताप के इस बयान के बाद बिहार का सियासी पारा गर्मा गया है। पटना में बुधवार को तेज प्रताप के आवास पर उनके पिता एवं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे और दही-चूड़ा कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपने बड़े बेटे को आशीर्वाद दिया और कहा कि तेज प्रताप से उनकी कोई नाराजगी नहीं है। तेज प्रताप ने दही-चूड़ा भोज का न्योता अपने छोटे भाई को भी दिया था। हा...