पटना, नवम्बर 8 -- बिहार चुनाव के बीच अब इसे संयोग या फिर कुछ और...जब पटना एयरपोर्ट पर लगातार दूसरी बार जेजेडी चीफ तेज प्रताप यादव और बीजेपी सांसद रवि किशन मिले। जिसके बाद फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। हालांकि इस मुलाकात पर तेज प्रताप ने कहा कि यह संयोग है कि हम कल भी मिले और आज भी मिले। वहीं रवि किशन ने कहा कि एके कहल जाला महादेव क जोड़ा, संगे शंखनाद होई'। भले ही ये आम मुलाकात हो, लेकिन सियासी गलियारों में इसकी चर्चा तेज हो गई। इससे पहले शुक्रवार को भी पटना एयरपोर्ट पर दोनों की मुलाकात हुई थी। दोनों एक-दूसरे से गर्मजोशी से स्वागत किया था। महादेव का भक्त बताया था। रवि किशन ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी महादेव के भक्त हैं, जो लोग निस्वार्थ रूप से सेवा करते हैं, उनके लिए भाजपा अपना सीना पूरा खोलकर रखती है। यह बात किसी से छिपी नहीं हुई ...