जमशेदपुर, सितम्बर 6 -- जमशेदपुर । मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से किसानों को थोड़ी राहत मिली है। दो दिन से मौसम साफ है और शनिवार को सुबह से ही धूप हुई। धूप से खेत में मिट्टी सूखने लगी है और सब्जी के लिए जुताई के लिए तैयार हो रही है जबकि अभी तक लगातार पानी होने से मिट्टी गीली थी और जुताई करने में समस्या आ रही थी। सिर्फ इन्हें ही नहीं धान उत्पादक किसानों को भी इससे खुशी है कि उनके फसल धूप लगने से अच्छे तैयार होंगे। दो-चार दिन यही स्थिति रही तो किसान खेत में सब्जी के पौधे लगा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...