हापुड़, जून 7 -- हापुड़ में शनिवार को मौसम के तेवर तल्ख रहे। धूप की तपिश के साथ उमस भरी गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। सड़कों पर लोग पसीनों से तरबतर नजर आए। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। पिछले दिनों आंधी-बारिश की वजह से सूर्यदेव के तेवर भले ही तल्ख नहीं रहे, लेकिन शनिवार को मौसम का मिजाज काफी गर्म रहा। सुबह से ही सूर्यदेव की तल्ख किरणों से लोग झुलस गए। वहीं तेज धूप के साथ उमस जारी रही। ऐसे में एसी कमरों से बाहर निकलते ही लोग पसीनों से तरबतर हो गए। इसलिए दोपहर के समय बाजार व सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मजबूरन घर से बाहर निकलने वाले लोग सिर पर तोलिया ओढ़कर निकले, ताकि धूप से बचा जा सकें। वहीं महिलाएं ने छाता व मुंह पर चुन्नी बांधकर घर से निकली। लेकिन फिर भी लोगों को सुकुन नहीं म...