अमरोहा, जून 14 -- तेज धूप और उमस से टमाटर जल्दी पक रहे हैं। टमाटर तोड़ने में उत्पादकों का पसीना छूट रहा है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि मांग अधिक होने से उत्पादकों को भरपूर रेट मिल रहा है। नगर निवासी सब्जी उत्पादक रामचंद्र सैनी का कहना है कि मंडी में टमाटर की करेट 300 रुपये में बिक रही है। एक करेट में 25 से 27 किलो तक टमाटर आते हैं। बताया जा रहा है कि इस बार टमाटर की अच्छी पैदावार हुई है। लेकिन, पिछले कई दिन से तेज धूप व उमस की वजह से टमाटर जल्दी पक रहे हैं। उत्पादकों को टमाटर तोड़ने में पसीना आ रहे हैं क्योंकि पका टमाटर खेत में 24 घंटे से ज्यादा रोकने पर सड़ जाता है। इसलिए जल्द टमाटर तोड़कर मंडी तक पहुंचाना पड़ रहा है। क्षेत्र के गांव करनपुर माफी निवासी सब्जी उत्पादक देवेंद्र सिंह सैनी का कहना है कि टमाटर की बाजार में अच्छी मांग होने के ...