देवरिया, सितम्बर 17 -- महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बालकुआं मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात को 11 हजार के हाईटेंशन तार टूटने से हड़कंप मंच गई। संजोग ठीक रहा कि रास्ते से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बच गए। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना देसही देवरिया उपकेंद्र पर दी। इसके बाद विद्युत आपूर्ति काट दी गई। बुधवार की सुबह विद्युत कर्मियों ने काफी मक्कशत के बाद हाईटेंशन तार को सही कर आपूर्ति बहाल की। देसही देवरिया विकास खंड के बालकुआं गांव में देसही देवरिया उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति होती है। मंगलवार की देर रात पिपरा दौला कदम से होकर बालकुआं गांव जाने वाली 11 हजार हाईटेंशन तार में स्पार्किंग से तेज चिंगारी व तड़तड़ाहट के साथ टूट कर गिर गया। इस बीच रास्ते से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बच गए। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना देसही देवरिया उप...