गोपालगंज, जनवरी 25 -- कुचायकोट। विशंवभरपुर थाना क्षेत्र के भरथियां गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान तेज आवाज में गीत बजाने को लेकर विवाद हो गया। असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर मंजेश तिवारी, रितेश तिवारी और राकेश तिवारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष मुकेंद्र कुमार ने बताया कि मामला पुराना आपसी विवाद से जुड़ा है। जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...