दिल्ली, जून 11 -- दुनिया के हाईवे, रेलवे और पुल इतनी भीषण गर्मी सहने के लिए नहीं बनाए गए थे.तेज गर्मी उनकी हालत बिगाड़ रही है.अब सवाल यह है कि हम इन्हें टूटने और खराब होने से कैसे बचा सकते हैं?दुनिया की जानी मानी सलाहकार संस्था, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) का मानना है कि दुनिया भर में परिवहन का बुनियादी ढांचा जलवायु बदलाव के कारण खतरे में है.तटीय हाईवे से लेकर पहाड़ी रेल लाइनों और हवाई यातायात पर अत्यधिक गर्मी का गंभीर असर पड़ रहा है.जिससे सड़कों और हवाई पट्टियों पर गाड़ियों की पकड़ कमजोर हो जाती है, रेलवे के ट्रैक मुड़ जाते हैं और पुलों को जोड़ने वाले हिस्से पिघल जाते हैं और बुनियादी ढांचा जल्दी कमजोर हो जाता है.पर्यावरण के लिए उभरे खतरे का नुकसान बुनियादी ढांचे को भी चपेट में ले रहा है.मैनहटन को ब्रॉन्क्स से जोड़ने वाला न्यूयॉर्क का ...