एटा, जनवरी 15 -- गुरुवार सुबह जिले में मथुरा जैसा हादसे होने से बच गया। हाईवे पर गांव रामपुर घनश्याम के पास सुबह आठ बजे एक के बाद 12 वाहन आपस में भिड़ गए। हालांकि इसमें किसी के चोट नहीं आई। वाहनों को रुकता न देख कुछ पुलिसकर्मी आधा किलोमीटर पहले पहुंचे और हाईवे के कर्मियों के साथ मिलकर वाहनों को रुकवाया। हादसे में एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारु करवाया। गुरुवार सुबह काफी तेज कोहरा था और कुछ दूर भी नहीं दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि गांव रामपुर घनश्याम के पास सुबह आठ बजे चालक डीसीएम को मोड़ रहा था। तेज कोहरे के चलते कंटेनर ने आखिरी समय में डीसीएम को देखा और बचाने का प्रयास किया। कंटेनर डीसीएम से टकरा गई। इसके बाद ...