संभल, दिसम्बर 28 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन में मस्जिद में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर मौलवी और मुतवल्ली के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है। शासन की गाइडलाइन और ध्वनि प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले घुंघावली गांव में भी डीएम की चौपाल के दौरान इसी तरह के मामले में कार्रवाई की जा चुकी है। हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन (नवाबखेल मोहल्ला) स्थित 'आठ पहर वाली मस्जिद' में शुक्रवार शाम नमाज के लिए तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाकर अजान दी गई। पुलिस के अनुसार, मस्जिद के मौलाना शोएब और मुतवल्ली फिरोज को पहले ही मौखिक और लिखित रूप से शासन की गाइडलाइन और निर्धारित आवाज सीमा की जानकारी दी गई थी। इसके बावजूद निर्देशों का उल्लंघन किया गया। थाना प्रभारी उमेश सोलंकी ने बताया कि नियमों की अवहेलन...