बगहा, अक्टूबर 5 -- एक प्रतिनिधि मझौलिया।शनिवार के दिन आंधी के साथ हुई मूसलधार बारिस से मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में बड़ी तबाही हुई।आंधी में कई पेड़ सड़को पर गिर गया।कई लोगों का छप्पर उड़ गया।ताल तलैया और सड़कों का फर्क मिट गया।फसलों का भारी नुकसान हुआ।चीनी मिल कारखाना में पानी घुसा।चीनी मिल के आवासीय बाबू क्वार्टर कोलनी में लगभग ढाई फ़ीट जलजमाव है।यहां आवासीय कोलनी के लोगों का बहुत कीमती सामान और अभिलेख भी बर्बाद हो गया।यही हालत फीटर क्वार्टर कोलनी का है।ब्लॉक, अंचल, स्वास्थ्य, मनरेगा आदि कार्यालयों में जलजमाव हो गया है। बुजुर्ग बताते है कि इतना हैवी रेन पहले कभी नही हुआ।मझोलिया से पारस पकड़ी जाने वाला पक्की सड़क पर रेलवे गुमटी के उत्तर एक पेड़ गिर गया है ,नतीजतन मझौलिया से सरिसवा व तिरूवाह की ओर जानेवाला पथ पर आवाजाही ठप्प हो गया है।सैकड़ो एकड़ में ल...