बगहा, अक्टूबर 5 -- बैरिया।। तेज आंधी और बारिश से प्रखंड के कई मार्गों पर पेड़ गिर गया। वहीं बिजली का पल भी कई जगह उखड़ कर गिर गया है । जिससे पकनाहा बेतिया मार्ग समेत कई सड़कों पर आवा गमन बाधित रहा। इधर खिरिया घाट से बैरिया जाने वाली मार्ग में दुर्गा पूजा की पंडाल सड़क पर ही गिर गया। जिससे दोपहर तक इस मार्ग से दो पहिया वाहन भी नहीं जा पा रही थी। जिससे सबसे ज्यादा परेशानी सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षिकाओं को उठानी पड़ी। एक ओर जहां तेज बारिश से सड़कों पर 4 फीट तक पानी बहने लगा था। दूसरी तरफ शाहरुख को पर पेड़ और पंडालो के गिरने से घंटो आवागमन बाधित हो गया। कई जगह तो सड़कों पर जल जमाव और टूटे सड़कों के कारण कई वाहन चालक गिरकर चोटिल हो गए। भीषण पानी में लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया। हालांकि मूसलाधार बारिश से धन और गन्ने की फसलों को काफ...