महाराजगंज, अगस्त 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इस समय आंखों की बीमारी वायरल कंजक्टिवाइटिस तेजी से फैल रही है। वायरस से होने वाला यह संक्रमण एक साथ आंख की सफेद परत और कार्निया को प्रभावित करता है। डॉक्टरों के अनुसार समय से पहचान व इलाज न होने से यह बीमारी गंभीर रूप लेकर कार्नियल अल्सर में बदल सकती है, जिससे आंखों की रोशनी जा सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार आंखों में तेज चुभन, दर्द और जलन के साथ लालिमा व म्यूकस जैसे डिस्चार्ज को कभी हल्के में न लें। रोशनी से चुभन, पलकों में सूजन व धुंधला दिखने और कान के आगे लसिका ग्रंथि में सूजन होने पर जरूरी विशेषज्ञों से संपर्क करें। इसमें बचाव के उपाय बहुत कारगर हैं। आंखों को हाथ से न छुएं और न रगड़ें। साबुन से बार-बार हाथ धोना बहुत लाभदायक होता है। तौलिया, रुमाल, तकिया व निजी वस्तुएं केवल अपने उपयोग मे...