हाथरस, अगस्त 26 -- हाथरस, संवाददाता। स्वास्थ्य और मलेरिया विभाग की उदासनीता के चलते जिले में तेजी के साथ बुखार, मलेरिया और टाइफाइड तेजी के साथ पांव पसारता जा रहा जा रहा है। जिसके चलते मलेरिया तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है और मलेरिया का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव अरनौट निवासी अधेड़ के मलेरिया संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जिले में अब मलेरिया संक्रमितयों की संख्या बढ़कर 11 पर पहुंच गई है। तेजी के साथ यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जो स्वास्थ्य और मलेरिया विभाग का चिंता बढ़ाने वाला है। जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव अरनौट निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की बीते कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। वायरल फीवर होने पर उन्होंने चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक द्वारा उन्हें दवा दी गई, लेकिन इसके बाद भी उनकी तब...