गोरखपुर, अगस्त 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता नेपाल के साथ ही पूर्वांचल में मानसून का असर कम होने से नदियों का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है। गुरुवार को सरयू, राप्ती से लेकर रोहिन नदी लगातार दूसरे दिन उतार पर रहीं। सरयू नदी अयोध्या के साथ तुर्तीपार में खतरे के निशान से 17 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। इसी तरह बर्डघाट में राप्ती नदी खतरे के निशान से 2.84 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। वहीं, त्रिमुहानी घाट पर रोहिन नदी भी लाल निशान से 2.95 सेंटीमीटर नीचे बह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...