गोरखपुर, सितम्बर 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर-बस्ती मंडल की तीनों प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है। राप्ती, रोहिन के साथ सरयू नदी खतरे के निशान से नीचे आ गई हैं। रोहिन नदी शुक्रवार की शाम 4 बजे खतरे के निशान से 91 सेमी नीचे आ गई थी। वहीं राप्ती नदी बर्डघाट में खतरे के निशान से 66 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। अयोध्या में सरयू खतरे के निशान से 93 सेंटीमीटर तो तुर्तीपार में 48 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। वहीं, उतरासोत में कटान को देखते हुए सिंचाई विभाग की टीम सतर्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...