रांची, सितम्बर 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश कुमार की अदालत ने साहिबगंज के राजमहल में तेजाब पीड़िता के बेहतर इलाज की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने एसिड अटैक पीड़िता के बेहतर इलाज और पुनर्वास के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिया है। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव को अगली सुनवाई पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि पीड़िता की तस्वीरें और रिपोर्ट से स्पष्ट है कि वे गंभीर पीड़ा में हैं और उन्हें समाज तथा राज्य सरकार के संवेदनशील रवैये की जरूरत है। राज्य का यह दायित्व है कि वह पीड़िता को बेहतर चिकित्सा सुविधा और पुनर्वास का पैकेज मुहैया कराए। कोर्ट ने राज्य सरकार और रिम्स को अगली सुनवाई तक पीड़िता की मदद के लिए एक ठोस ...