रामपुर, जनवरी 20 -- नगर के एक मोहल्ला निवासी किशोरी ने घरेलू कलह में तीन दिन पूर्व तेज़ाब का सेवन कर लिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। 18 जनवरी रविवार को पारिवारिक विवाद को लेकर किशोरी ने घर में रखा तेज़ाब पी लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था। इसके बाद परिजन किशोरी को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान सोमवार को किशोरी की हालत अचानक बिगड़ गई कर उसकी मौत हो गई। किशोरी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजन ने पुलिस को बिना सूचना दिए किशोरी को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...