लखनऊ, दिसम्बर 30 -- लखनऊ में सोमवार की रात 10.05 बजे पहुंचने वाली तेजस मंगलवार की दोपहर 3.22 बजे पहुंची। गनीमत थी कि मंगलवार को यह नहीं चलती है, नहीं तो 17.17 घंटे की देरी से पहुंची इस ट्रेन के यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए प्लेटफार्म पर घंटों बैठना पड़ता। उधर, दोपहर में पहुंचने वाली शताब्दी रात को लखनऊ जंक्शन पहुंची। वापसी में इस ट्रेन से दिल्ली के लिए जाने वाले यात्रियों ने ट्रेन की वापसी का नियत समय न बताने पर रेलवे पर नाराजगी जताई। इन ट्रेनों के अलावा लखनऊ आने वाली लखनऊ मेल, एसी स्पेशल सहित यहां से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें भी घंटों की देरी से पहुंची। ऐसे में परिवार सहित ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को सर्द हवाओं के बीच प्लेटफार्म पर घंटों समय बिताना पड़ा। दिल्ली से सोमवार को लखनऊ के चली तेजस एक्सप्रेस अपने निर्धारित...