लखनऊ, दिसम्बर 22 -- दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली कारपोरेट सेक्टर की देश की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की चाल पर कोहरे ने ब्रेक लगा दिया है। पिछले कई दिनों से कोहरे के कारण यह घंटों की देरी से लखनऊ पहुंच रही है। रविवार को तो रात 10 बजे लखनऊ पहुंचने वाली यह ट्रेन सोमवार सुबह आठ बजे आई, जिसके कारण इसे यहां से साढ़े नौ घंटे की देरी से रवाना किया जा सका। शनिवार को भी यह सुबह पांच बजे पहुंची थी। इसके अलावा शताब्दी, लखनऊ मेल, एसी स्पेशल जैसी वीआईपी ट्रेनों सहित दर्जनों ट्रेनें घंटों की देरी से लखनऊ पहुंची। नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों ने सारी रात बैठकर इस ट्रेन में सफर किया। दिल्ली से दोपहर 3.30 बजे रवाना होने वाली यह ट्रेन रात 9.35 बजे रवाना हुई। दिल्ली-लखनऊ के बीच की 504 किमी दूरी तय करने में तेजस एक्...