शुक्लागंज (उन्नाव), दिसम्बर 18 -- कानपुर-लखनऊ रेल रूट मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास डाउन ट्रैक पर सीमेंटेड स्लीपर रखकर तेजस एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की गई। आनन-फानन में तेजस को गंगाघाट स्टेशन पर रोका गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ-जीआरपी समेत रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीमेंटेड स्लीपर को ट्रैक से हटाकर रात करीब सवा नौ बजे रूट क्लियर किया गया। मगरवारा रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात करीब पौने नौ बजे के आसपास लोगों ने देखा कि एक सीमेंटेड स्लीपर डाउन ट्रैक की एक पटरी रखा हुआ है। आनन-फानन में यह सूचना स्टेशन पहुंची तो कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई। कुछ ही देर में जीआरपी-आरपीएफ समेत रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्लीपर का हटवाकर रात करीब 9:19 बजे रूट बहाल कराया। इस दौरान नई दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही तेजस एक्सप्रेस को गंगा...