दरभंगा, सितम्बर 16 -- सिंहवाड़ा। सिंहवाड़ा नपं के वार्ड सात निवासी मिथिलेश भगत की पत्नी गुड़िया देवी ने सोमवार को सिंहवाड़ा थाने में आवेदन देकर बिहार विस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत राजद व कांग्रेस के चार नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें उसने माई बहिन योजना के नाम पर वसूली का आरोप लगाया है। प्राथमिकी तेजस्वी यादव के अलावा राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व विधायक और राजद नेता ऋषि मिश्रा और कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मस्कूर अहमद उस्मानी पर दर्ज की गयी है। थाने में दिये आवेदन में महिला ने कहा है कि तीन-चार दिन पहले मेरे दरवाजे पर कुछ लोग आए और माई बहिन योजना की जानकारी देने लगे। उन्होंने कुछ अन्य महिलाओं को भी बुलाने को कहा। मैंने कई महिलाओं को बुला लिया। इसके बाद उन्होंने फॉर्म निकाले और उन्हें भरकर सभी महिलाओं से आधार कार्ड, मो...