पटना, जनवरी 24 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक 25 जनवरी को पटना में बुलाई गई है। यह बैठक पटना के एक बड़े होटल में आयोजित होगी। जिसमें तेजस्वी यादव को आरजेडी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा पार्टी भविष्य की रणनीति और संगठनात्मक ढांचे को लेकर बड़े निर्णय ले सकती है। तेजस्वी यादव को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव पर अंतिम मुहर आरजेडी सुप्रीमो और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा लगाई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी यादव आने वाले समय की राजनीति को देखते हुए संगठन की पूरी कमान अपने हाथों में लेना चाहते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद वे पार्टी के सबसे बड़े चेहरा बने हुए ह...