दरभंगा, सितम्बर 23 -- बिरौल। बिरौल-गंडौल एसएच 56 पर हाटी- कोठी चौक पर गत 19 सिंतबर को बिहार अधिकार यात्रा पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे थे। इस दौरान वहां हो-हंगामा हुआ था। इस मामले में एआईएमआईएम कार्यकर्ता अख्तर शहंशाह ने तेजस्वी यादव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अशरफ अली फातमी पर प्राथमिकी के लिए बिरौल थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में शहंशाह ने बताया है कि बिहार अधिकार यात्रा को सहरसा से बिरौल एसएच 17 हाटी-कोठीपुल से होकर समस्तीपुर जाना था। इसका समय लगभग 12 बजे था, लेकिन शाम करीब पांच बजे यात्रा हाटी-कोटी एसएच 17 पर पहुंची। वहां मैंने अपने सहयोगियों के साथ मुस्लिम समाज के हक व अधिकार के लिए तेजस्वी यादव से एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने की मांग की तो तेजस्वी यादव ने अपने ड्राईवर को आदेश दिया कि इसके ऊप...