पटना, जुलाई 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घर शनिवार को महागठबंधन की बैठक हुई। लगभग 360 मिनट यानी 6 घंटे तक चली इस बैठक में सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी घटक दल राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, माले और वीआईपी के नेता मौजूद रहे। बैठक के बाद तेजस्वी ने कहा कि सीटों पर बात शुरू हो गई है। सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल होने के बाद इसकी जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी। तेजस्वी यादव ने शनिवार शाम मीडिया से बातचीत में कहा कि सीट शेयरिंग का मुद्दा गठबंधन का आंतरिक मामला है। जब तक चीजें फाइनल नहीं हो जाती, तब तक हम इसे सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नकल करने का आरोप भी लगाया। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने उनके यु...