जहानाबाद, सितम्बर 16 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा को जदयू की जिला इकाई ने प्रदेश की जनता को गुमराह करने वाला बताया है। जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने एक प्रेस बयान जारी करके कहा कि तेजस्वी यादव का यह दौरा किसी जनसरोकार के लिए नहीं, बल्कि एक हताश और दिशाहीन राजनीतिक प्रयास है, जिसका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंकना है। जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कहा, तेजस्वी यादव बिहार की जनता को बरगलाने निकले हैं। उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि उनके 15 साल के परिवारिक शासन में बिहार को क्या मिला? जो लोग खुद भ्रष्टाचार और कुशासन के प्रतीक रहे हैं, वो अब नैतिकता की बात कर रहे हैं। यह एक हास्यास्पद स्थिति है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने कानून-व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के साथ स...