पटना, अगस्त 22 -- एक तरफ तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा पर निकले हुए हैं। शुक्रवार वो भागलपुर में रहे। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बिहार चुनाव की तैयारियों को धार देते हुए दस सर्कुलर रोड (राबड़ी आवास) से 'तेजस्वी संदेश रथ' को रवाना किया गया। जिसे आरजेडी चीफ लालू यादव ने हरी झंडी दिखाई। इस रथ के जरिए पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस मौके पर राजद सुप्रीमो ने कहा कि तेजस्वी संदेश रथ पटना जिले की सभी पंचायत, गांव और घर-घर जाकर तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार द्वारा किए गए 17 महीने के कार्यों का प्रचार-प्रसार करेगा। लोगों को यह भी बताया जाएगा की महागठबंधन सरकार बनने पर सभी के साथ न्याय होगा और उनके हक और अधिकार में कार्य किए जाएंगे आपको बता दें कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार का निश्चय रथ चर्चा में था, जो हरियाण...