किशनगंज, नवम्बर 2 -- दिघलबैंक। निज संवाददाता शनिवार को दिघलबैंक प्रखंड के उच्च विद्यालय तुलसिया के मैदान में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा-बिहार में दो जंगलराज रहा है। एक जंगलराज मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल का था और दूसरा जंगलराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल का है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव साढ़े तीन फीसदी आबादी वाले नेता को उपमुख्यमंत्री बनाने का आश्वासन दे रहे हैं, जबकि 17 फीसदी आबादी वाले मुसलमान को केवल अपने वोट के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी कभी नहीं चाहते हैं कि सीमांचल विकास करे, क्योंकि यदि सीमांचल का विकास हो गया तो फिर राजद को कोई पूछने वाला नहीं होगा? ओवैसी ने कहा कि राजद यहां लोगों को एनडीए का डर दिखाकर वोट लेना चाहती है। उन्होंने कहा कि पिछले ...