नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- Bihar Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे शुक्रवार को आएंगे, लेकिन इससे पहले तमाम एग्जिट पोल की घोषणा हो चुकी है। तमाम में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है, जिसके मुखिया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। टुडेज चाणक्य (Today's Chanakya Exit Poll) के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। इसमें भाजपा-जेडीयू गठबंधन की शानदार जीत बताई गई है। एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में एनडीए गठबंधन को 160 के करीब सीटें मिल सकती हैं। वहीं, आरजेडी की अगुवाई वाले महागठबंधन को इस चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। विपक्षी गठबंधन को सिर्फ 77 के करीब सीटों से संतोष करना पड़ सकता हैं। अन्य को भी 6 सीटें जाती दिख रही हैं। टुडेज चाणक्य ने जाति के हिसाब से वोटिंग ट्रेंड का भी अनुमान लगाया है। टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में विभिन्न प्र...