नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- बिहार में मधेपुरा के राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर और उनके सहयोगी आलोक कुमार मुन्ना पर रंगदारी मांगने के आरोप में सोमवार को सदर थाना में केस दर्ज किया गया। एए पटना (जेवी) फर्म के नाम से संचालित कार्य के संवेदक ने विधायक, उनके प्रतिनिधि सहित अन्य सहयोगियों पर एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने, कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर संवेदक ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। आवेदन के अनुसार कार्य प्रारंभ होने के समय से ही विधायक और उनके प्रतिनिधियों द्वारा लगातार दबाव बनाया जाता रहा। रंगदारी नहीं देने पर कार्य रुकवाने और झूठे आरोप लगाने की धमकी दी जाती रही। इसके बावजूद संवेदक ने विभागीय दिशा-निर्देशों और स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की निगरानी में कार्य को जारी रखा। व...