मधुबनी, अक्टूबर 6 -- असदुद्दीन ओवैसी बिहार चुनाव में ऐक्टिव मोड में आ चुके हैं। उन्होंने सोमवार को मधुबनी जिले के जीरो माइल में एक जनसभा को संबोधित किया और तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन लोगों की वजह से ही भाजपा जीत जाती है और ये लोग AIMIM पर बी टीम जैसा आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इसलिए जीतती है कि तेजस्वी का वोटर मोदी की गोद में बैठकर चाय पी रहा है। ये अपने वोटर को समझा नहीं पाते और ओवैसी पर आरोप लगाते हैं। उन्होंने तेजस्वी को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप इसी तरह गुरूर में रहेंगे तो बिहार को नुकसान होगा। इसके लिए बिहार की जनता आपको माफ नहीं करेगी। हैदराबाद के सांसद ने खचाखच जुटी भीड़ के बीच कहा कि 70 साल का अरसा यह समझने के लिए काफी होता है कि जब तक मुस्लिम समाज अपनी लीडरशिप तैयार नहीं करेगा, तब तक उसके म...